अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह बीजेपी सांसद हिमाद्रि सिंह ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हरद गांव में नलजल योजना का भूमिपूजन किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल ही जीवन है, शुद्ध पेय-जल स्वस्थ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए शासन द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के समस्त नागरिकों के घरों में क्रियाशील नल-जल कनेक्शन की योजना बनाई गयी है.
अनूपपुरः कैबिनेट मंत्री ने बिसाहूलाल सिंह ने किया विकासकार्यों का भूमिपूजन - अनूपपुर समाचार
कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह और बीजेपी सांसद हिमाद्रि सिंह ने आज जिले में कई 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार लागत हरद गांव में नल जल योजना का भूमिपूजन किया.
![अनूपपुरः कैबिनेट मंत्री ने बिसाहूलाल सिंह ने किया विकासकार्यों का भूमिपूजन Cabinet Minister performs Bhoomi Pujan of Amradhan Nal-Jal Yojana in Village Harad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7977897-472-7977897-1594410004874.jpg)
मंत्री ने कहा कि हर घर तक नल जल की सुविधा पहुंचे इस हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. योजना के क्रियान्वयन की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के लिए मैं सदैव उपलब्ध हूं. ग्रामीण निसंकोच आकर संपर्क कर सकते हैं, समस्याओं का यथोचित समाधान किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए.
सांसद हिमाद्रि सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि आज मंत्री के रूप में हमारे साथ हैं, उन्होंने कहा अब हरद के किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, पानी भरने जाने के लिए बेटियां अब परेशान नहीं होंगी.