कोरोना संकट: अनूपपुर जिले की सभी सीमाएं सील, जिला प्रशासन ने लिया फैसला
अनूपपुर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है.
anuppur
अनूपपुर। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है. 19 अगस्त से 25 अगस्त तक जिले की संपूर्ण सीमाएं सील रहेंगी. इस दौरान किसी के भी आने- जाने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि आवश्यक सुविधाएं पूर्ववत रहेंगी. तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मरीज समाने आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी भारी दबाव बना हुआ है.