अनूपपुर। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं अनूपपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को रैली के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व सीएम के काफिले पर पथराव भी किया गया.
अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे - कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंड़े
अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. कमलनाथ एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
चुनाव प्रचार के दौरान अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के काफिले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे भाजपा की बौखलाहट बताया है. कांग्रेस का कहना है कि, 'कमलनाथ की सभा में हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और बीजेपी को हार निश्चित दिख रही है. इसलिए बीजेपी बौखलाहट में ये काम कर रही है'. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रशासन पर भाजपा के नौकरों की तरह काम करने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जिम्मेदार ठहराया है.
अनूपपुर में जब कमलनाथ का काफिला भाजपा कार्यालय के सामने से गुजर रहा था. वहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के काफिले पर पथराव किया.