मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? दिग्विजय सिंह के इशारे पर काम करते थे कमलनाथ : वीडी शर्मा - एमपी उपचुनाव 2020

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह के इशारे पर काम चला रहे थे, इसीलिए 15 महीने में मध्य प्रदेश बर्बादी के कगार पर चला गया था, जिसके चलते प्रदेश की जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ा.

vd sharma
वीडी शर्मा

By

Published : Oct 16, 2020, 3:08 AM IST

अनूपपुर।विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. बुधवार को अनूपपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, ओम प्रकाश धुर्वे, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहें.

वीडी शर्मा का बड़ा बयान


नामांकन कार्यक्रम के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि शहडोल अनूपपुर उमरिया से उनका पुराना संबंध है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल पर मध्यप्रदेश का शोषण किया गया, और 2003 में हम लोगों द्वारा आंदोलन किया गया कि अनूपपुर में कॉलेज स्कूल खोला जाए, लेकिन 15 साल में बीजेपी सरकार ने अनूपपुर विकास का काम किया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद कर दिया. बैगा सहरिया जाति के लोगों को एक हजार रूपये भाजपा सरकार देती थी वह भी बंद कर दिया. कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक छीना है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह के इशारे पर काम चला रहे थे, और 15 महीने में मध्य प्रदेश बर्बादी के कगार पर चला गया था. जिसके चलते गरीबों के कल्याण के लिए बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा ज्वाइन किया. आज बीजेपी के सरकार में सभी गरीब कल्याणकारी योजना फिर से चालू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details