मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर के चुनावी दंगल में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने दर्ज की जीत, जनता को दिया धन्यवाद - Anuppur Assembly Seat

अनूपपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मतगणना में पहले चरण से ही बिसाहूलाल लीड पर थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पहले चरण से ही पीछे चल रहे थे. 18 चरणों में बीजेपी प्रत्याशी ने 35,180 वोटों से जीत दर्ज की है.

Bisahulal
बिसाहूलाल

By

Published : Nov 11, 2020, 12:41 PM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में 28 सीटों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 19 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस 9 सीट पर सिमट कर रह गई. मतगणना में पहले चरण से ही बिसाहूलाल लीड पर थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पहले चरण से ही पीछे चल रहे थे. 18 चरणों की मतगणना में बिसाहूलाल सिंह ने 35,180 वोटों से विजय हासिल कर ली है.

जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह ने जनता को धन्यवाद दिया, और कहा कि 'हमारी पहली प्राथमिकता प्रदेश का विकास है'. बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को हराकर ये जीत हासिल की है उन्होंने पहले ही राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया था और लास्ट 18 चरण में भी वे उनसे पीछे ही रहे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया.

जनता का किया धन्यवाद

1977 से अस्तित्व में आई थी अनूपपुर विधानसभा

अनूपपुर विधानसभा सीट पर कभी भी निर्दलीय प्रत्याशी को जीत नहीं मिली. यहां हमेशा बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं. 1977 से अस्तित्व में आई अनूपपुर विधानसभा सीट पर अब तक 10 बार चुनाव हो चुके हैं. बिसाहूलाल सिंह बीते 5 विधानसभा चुनावों से अनूपपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं, जिनमें से 5 चुनावों में उन्हें जीत मिली थी. वहीं 4 बार बीजेपी प्रत्याशी जीत चुके हैं. अनूपपुर विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह, गोंड समाज से आते हैं, उन्होंने पहली बार अनूपपुर विधानसभा से चुनाव 1980 में लड़ा था.

विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण

अनूपपुर विधानसभा में जातिगत फैक्टर सबसे अहम है. इस विधानसभा सीट पर आदिवासी और जनजाति समाज के करीब 50 प्रतिशत वोटर हैं. 10 प्रतिशत मुस्लिम वर्ग, 20 प्रतिशत सामान्य वर्ग और 20 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के वोटर हैं. वहीं शहरी मतदाता 46 प्रतिशत और ग्रामीण मतदाता 54 प्रतिशत हैं. यहां आदिवासी समाज का प्रभाव ज्यादा माना जाता है. ऐसे में उपचुनाव में दोनों पार्टियों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही आवदिवासी समाज के प्रत्याशी पर दांव लगाया है, क्योंकि आदिवासी समाज का वोट जिस प्रत्याशी को मिलता है. उसका चुनाव जीतना आसान हो जाता है.

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाताओं की मजबूत पकड़ है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाता ही यहां जीत और हार तय करते हैं. अनूपपुर विधानसभा में कुल 1 लाख 69 हजार 70 मतदाता है. जिनमें से 86,731 पुरुष, 82,336 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. अनूपपुर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 25 हजार से ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details