मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोनम के बाद अब मंत्री जी हुए बेवफा, दस रुपए के नोट पर लिखा गया 'बिसाहू बेवफा'

सोनम बेवफा के बाद अब एक मंत्री बेवफा के चर्चे हो रहे हैं. अनूपपुर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू बेवफा का नोट वायरल हो रहा है. बीजेपी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही है.

BJP candidate Bisahulal Bewafa's note is going viral on social media
बिसाहूलाल सिंह

By

Published : Oct 25, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 4:15 PM IST

अनूपपुर।सोनम बेवफा के बाद अब मध्यप्रदेश उपचुनाव में एक मंत्री के बेवफाई के चर्चे हो रहे हैं. अनूपपुर प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह का नाम दस रुपए के नोट पर लिखा है. नोट में लिखा है बिसाहू बेवफा है और वह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिसाहू बेवफा को नोट वायरल

दस रुपए के नोट पर लिखा बिसाहूलाल सिंह बेवफा लिखा हुआ वायरल हो रहा है. वहीं इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह नोट कांग्रेस द्वारा वायरल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह भारतीय मुद्रा का अपमान है. जिसको लेकर वह निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे. वहीं कांग्रेस ने कहा कि लोगों ने अपनी अभिव्यक्ति सामने की है, इसमें कोई गलत शब्द नहीं लिखा है. सब जानते हैं कि बिसाहू बेवफा है, जनता के साथ उन्होंने बेवफाई की है.

मध्यप्रदेश उपचुनाव में अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसस पहले बिसाहूला सिंह कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर चर्चाओं में थे. इस मामले पर उन्हें राज्य महिल आयोग और चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा था. वहीं अब नोट पर बिसाहू बेवफा के चर्चे हो रहें है.

बता दें नोटबंदी के वक्त सोनम गुप्ता बेवफा काफी सुर्खियों में था. उस समय नोटों में बेवफाई लिखा हुआ शब्द सामने आया था, जब सोनम बेवफा के चर्चे चारों तरफ चल रहे थे. अनूपपुर में अब तक हुए आम चुनावों में जिस प्रकार के हथकंडे इस उपचुनाव में अपनाए जा रहे हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ था.

Last Updated : Oct 25, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details