मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिसाहूलाल सिंह के मंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी, परिवार ने जताया सीएम का आभार - Bisahulal Singh cabinet minister

मंत्री बनाए जाने के बाद बिसाहूलाल सिंह के परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. बिसाहूलाल सिंह के परिवार ने बीजेपी का आभार जताया है.

Bisahulal Singh becomes minister
बिसाहूलाल सिंह बने मंत्री

By

Published : Jul 2, 2020, 7:04 PM IST

अनूपपुर। बिसाहूलाल सिंह के कैबिनेट मंत्री बनने पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र और संपूर्ण जिले में हर्ष की लहर है. वहीं बिसाहूलाल सिंह के परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. बिसाहूलाल सिंह के परिवार ने बीजेपी का आभार जताया है और बिसाहूलाल सिंह की ओर से भरोषा दिलाया है की क्षेत्र के रूके हुए काम पूरे किए जाएंगे.

बिसाहूलाल सिंह के मंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी

मंत्री बिसाहूलाल के बेटे चंद्रभान का कहना है कि मंत्री बनने के सपने को भाजपा ने जो पूरा किया है, उसके लिए भाजपा का आभार. साथ ही बेटे चंद्रभान ने कहा की पिता ने कांग्रेस से उपेक्षित होकर अपनी वर्चस्व को जिंदा रखने के लिए भाजपा की सदस्यता ली और अनूपपुर का चौमुखी विकास करने के लिए उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना बहुत जरूरी था.

परिवार ने जताया आभार

वहीं मंत्री बिसाहूलाल के छोटे बेटे सोनू सिंह ने कहा की कि पिताजी को अनूपपुर के विकास के लिए कार्य करने पर मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. कार्यों की शुरूआत तो हो जाती थी लेकिन शासन से उस कार्य के लिए बजट नहीं मिल पाता था. वहीं पिताजी की उपेक्षा के कारण क्षेत्र में काफी आक्रोश था. यही कारण था कि भाजपा ज्वाइन कर पिता ने विकास के दरवाजे अनूपपुर के लिए पूर्णता खोल दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details