मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निराश्रितों,असहायों को दोनों पहर भोजन करा रही अटल बिहारी वाजपेयी आपदा रसोई - Country Global Pandemic Corona

अनूनपुर में भाजपा टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी आपदा सहायता रसोई का शुभारंभ किया, जो हर दिन लोगों को भोजन के साथ जरुरत के समान उपलब्ध करा रहा हैं.

Atal Bihari Vajpayee disaster kitchen serving food for destitute, helpless, disabled people of annupur
अटल बिहारी वाजपेई आपदा रसोई बांट रही लोगों को खाना

By

Published : Apr 5, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:31 PM IST

अनूपपुर।पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन का पालन करते हुए हर स्थान को सेनेटाइज कर जारी आदेशों, निर्देशों का पालन कर उसे मात देने में लगे हैं.

अटल बिहारी वाजपेई आपदा रसोई बांट रही लोगों को खाना

वहीं ऐसे समय में दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वालों मजदूरों के साथ निराश्रितों असहायों दिव्यांगजनों को दोनों पहर भोजन उपलब्ध कराने के लिये अनूपपुर जिले में भाजपा टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी आपदा सहायता रसोई का शुभारंभ किया है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन कराने के साथ जरूरतमंदों को अनाज और अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.

गौरतलब है कि बीजेपी हाईकमान ने अपने कार्यकर्ताओं से गरीब तबके के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की बात कही थी. जिसके बाद से जिले भर में ग्रामीण मंडल एवं जिला स्तरीय रूप से भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details