अनूपपुर।कोरोना महामारी में जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह ग्रामीण और शहरी इलाके के लोगों से संपर्क कर रहे हैं. यदि कोई बीमार मिलता है, तो ग्राम पंचायत द्वारा दी दवाइयों को देने का भी काम आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या को लेकर बैठक रखी गई. जिसमें बदरा ग्राम पंचायत के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मास्क-सैनिटाइजर बांटे
बदरा ग्राम पंचायत के सचिव रामखेलावन साहू द्वारा भद्रा ग्राम पंचायत के अंतर्गत 7 आंगनबाड़ी और 6 आशा कार्यकर्ताओं को मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया. साथ ही निर्देशित किया गया कि आप लोग घर-घर जाकर संपर्क करें और जो भी सर्दी, खांसी, जुखाम बीमारी से ग्रसित हो उन्हें दवाई वितरित करें. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद सोनी ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से जरूरी अपील भी की. उन्होंने कहा, घर-घर सर्वे के अलावा कोविड वैक्सीन की भी जानकारी दी जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का टीकाकरण हो सके.
आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ता ने बताई समस्या
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत बदरा सचिव रामखेलावन साहू के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं. उन्होंने कहा कि हमारे पास न तो ऑक्सीजन नापने की मशीन है, न ही टेंपरेचर नापने की मशीन. जिसके चलते घर-घर जाकर सर्वे करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं ने पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर साथ ही टेंपरेचर और ऑक्सीजन नापने की मशीन भी दिलाई जाने की मांग की.