मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने ली बैठक, धर्मगुरुओं से सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कराने की अपील - Collector Chandramohan Thakur

कोरोना वायरस की वजह से लोगों का बाहर निकलना मना हो गया है. वहीं अनूपपुर जिले में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मगुरुओं से शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई.

Meeting held on corona virus
कोरोना वायरस को लेकर बैठक का आयोजन

By

Published : Apr 3, 2020, 8:42 PM IST

अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों व पंथो के धर्मगुरुओं से कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की.

सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सरकार और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाने की बात कही.

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण, धर्म, संप्रदाय व पंथ से ऊपर है. पूरी मानवजाति के लिए खतरा है. इससे निपटने के लिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि इससे कैसे बचा जा सके. उन्होंने निजामुद्दीन मरकज के बारे में कहा कि इस तरह के आयोजन किसी भी धर्म सम्प्रदाय द्वारा आयोजित न किए जाएं. उन्होंने किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन को स्थगित करने के आदेश दिए.

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आवश्यक सहयोग देने की बात कही, जहां जिले में लगभग 4 हजार लोगों को शासन जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से निःशुल्क राशन व भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details