अनूपपुर। जिले के चचाई थाना अंतर्गत सकरा गांव दर्दनाक हादसा सामने आया. गुरुवार दोपहर तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि सकरा निवासी रतन सिंह का 3 साल का बेटा आनंद सिंह और 4 साल की बेटी मोहनी सिंह दोपहर लगभग 12:30 बजे घर के पास खेल रहे थे. इस दौरान वे 1 किलोमीटर दूर तालाब जा पहुंचे. जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
- तालाब में डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक घटना के समय माता-पिता घर पर ही थे. जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो ढूंढने के लिए निकले, तो साथ में खेल रहे बच्चों ने दोनों के तालाब की ओर जाने की बात बताई. जिसके बाद माता-पिता तालाब पहुंचे, और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए.