अनूपपुर।जिले के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की रफ्तार पर असंतोष जताते हुए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने ये निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिया है. बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार मौजूद रहे.
- बंटवारे और नामांतरण प्रकरणों पर दें ध्यान
कलेक्टर ने नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों के निराकरण की रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब जब नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है. तो साल की शुरुआत से ही इन प्रकरणों पर ध्यान देना शुरू किया जाए. इन लंबित प्रकरणों की दुर्गति से निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इससे पेंडिंग मामले खत्म होंगे. उन्होंने साफ कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.