मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur Crime News : पत्नी निकली पति की कातिल, मारपीट से परेशान होकर उठाया था कदम - Anuppur wife killed her husband

अनूपपुर जिले में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी दूसरी पत्नी और साले को गिरफ्तार कर लिया है. पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने उसकी हत्या कर दी थी. (Anuppur wife killed her husband)

wife killed her husband in Anuppur
अनूपपुर में हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 6, 2022, 9:30 AM IST

अनूपपुर। अनूपपुर के अमरकंटक थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने की थी और अपने भाई के साथ मिलकर शव को जंगल में फेंक दिया था. मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए उन्होंने उसके शव को भी जला दिया था. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग हुए सब्बल और वाहन को भी जप्त कर लिया है.

जंगल में मिला था जला हुआ शव

अमरकंटक में दुवारीघाट के जंगल में पुलिस को जली हुई लाश मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई. घटना स्थल के आसपास कई लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान ग्राम पमरा में रहने वाले सुखराम पिता जैतराम मरावी के रूप में हुई थी. मृतक मूलत: छत्तीसगढ़ के ग्राम पिपरिया का निवासी था. जांच में यह भी पता चला कि मृतक सुखराम ने पहली पत्नी को छोड़कर 9 साल पहले देवंती बाई से दूसरी शादी की थी. पुलिस को शक की सुई देवंती बाई पर गई. जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

नशे में पत्नी को पीटता था

मृतक की पत्नी देवंती बाई ने बताया कि शराब के नशे में सुखराम आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. उसकी हरकतों से वो परेशान हो चुकी थी. 23 दिसम्बर की रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, गुस्से में आकर उसने लोहे के सब्बल से सुखराम सिर व नाक में पर वार कर दिया था. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और 25 दिसम्बर को उसकी मृत्यु हो गई थी.

(Anuppur wife killed her husband)(Anuppur Latest News ) (Anuppur Crime News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details