अनूपपुर। अनूपपुर के अमरकंटक थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने की थी और अपने भाई के साथ मिलकर शव को जंगल में फेंक दिया था. मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए उन्होंने उसके शव को भी जला दिया था. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग हुए सब्बल और वाहन को भी जप्त कर लिया है.
जंगल में मिला था जला हुआ शव
अमरकंटक में दुवारीघाट के जंगल में पुलिस को जली हुई लाश मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई. घटना स्थल के आसपास कई लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान ग्राम पमरा में रहने वाले सुखराम पिता जैतराम मरावी के रूप में हुई थी. मृतक मूलत: छत्तीसगढ़ के ग्राम पिपरिया का निवासी था. जांच में यह भी पता चला कि मृतक सुखराम ने पहली पत्नी को छोड़कर 9 साल पहले देवंती बाई से दूसरी शादी की थी. पुलिस को शक की सुई देवंती बाई पर गई. जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.