अनूपपुर।मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. इसी वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच अनूपपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. थाना कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के ग्राम कुरिहाटोला के तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसर गया है. (three children drown in Anuppur) कोतमा थाना इलाके में स्थित एक गड्ढे में बारिश की वजह से पानी भर गया था, जिसमें डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई.
गड्ढे में डूबने से मौत: बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे गड्ढे के पानी में नहाने गए थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. कुरिहाटोला और पकरिया गांव के बीच खेत के बने गड्ढे में दो लड़की और एक लड़का नहाने गए थे. मृतकों में आयुष पिता रामप्रसाद कोल (6) निवासी बेलिया बड़ी कुरीहा टोला, सरस्वती पिता दामोदर कोल (4) निवासी बेलिया, बड़ी कुरीहा टोला और लक्ष्मी पिता दामोदर कोल (8) बेलिया बड़ी कोरिया टोला इन तीनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है. (Three children died due to drowning in Anuppur pit) सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है.