अनूपपुर।जिले में रेत माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. रेत माफिया अब पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला भालूमाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है. अवैध रेत के परिवहन की सूचना पर प्रधान आरक्षक मनोज कुमार नामदेव अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे. जहां ट्रैक्टर को रुकवा कर ट्रैक्टर में भरी अवैध रेत के संबंध में पूछताछ करते हुए दस्तावेजों की मांग की. ट्रैक्टर मालिक दीपक सिंह उर्फ दीपू तथा पुलिसकर्मी मनोज कुमार नामदेव के बीच ट्रैक्टर को थाने ले जाने को लेकर झड़प हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
माफिया और पुलिसकर्मी की वार्तालाप ऑडियो वायरल: बदरा निवासी दीपक सिंह उर्फ दीपू और प्रधान आरक्षक मनोज कुमार नामदेव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें प्रधान आरक्षक रेत माफिया को फोन लगाकर अकेले मिलने की बात कह रहे हैं. जिसमें रेत माफिया के द्वारा बोला जा रहा है कि पानी गिरने की वजह से गाड़ी नहीं चल रही है. 2 दिन बस 1-1 ट्रिप चला है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
रेत माफिया के गुंडों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, हत्या करने की दी धमकी