मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, आवश्यक सामान को कर सकते हैं पार्सल - Anuppur Railway issued helpline numbers

अनूपपुर में रेलवे की ओर से लॉकडाउन में अपने आवश्यक सामान को अनूपपुर से दूसरे शहरों तक पहुंचाने के लिये विशेष पार्सल यान की सेवा शुरु की है.

Anuppur Railway issued helpline numbers to parcel the goods
अनूपपुर रेलवे ने किये जारी हेल्पलाइन नंबर

By

Published : May 12, 2020, 2:06 PM IST

अनूपपुर। कोरोना काल में रेलवे की ओर से लॉकडाउन में अपने आवश्यक सामान को अनूपपुर से दूसरे शहरों तक पहुंचाने कोविड-19 विशेष पार्सल यान की सेवा प्रदान की जा रही. सेवा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं. अनूपपुर में बुकिंग के लिये इन मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं-

  • शर्मा CTI/APR 9752441126
  • डी के मीणा CPS/APR 9630015515
  • जयंतो दास गुप्ता CPS/APR 9752444184

लॉकडाउन में लोगों को अपनी जरूरत की चीजें प्राप्त करने के लिए भटकना न पड़े और उनकी आपूर्ति के साथ पूरे शहरों में भेजने की सुविधा मिल सके. इसके लिए रेलवे ने पार्सल ट्रेन की सुविधा दी है.

अनूपपुर रेलवे ने किये जारी हेल्पलाइन नंबर

स्कीम के तहत रेलवे के पार्सलयान अनूपपुर से अन्य स्टेशनों तक व्यवसायियों के माध्यम से फुटकर व्यापारियों तक आसानी से सामान पहुंचाने का लाभ दिया जा रहा है. इस सुविधा के माध्यम से जिले के उपभोक्ताओं को मदद भी मिलने की संभावना है. सड़क मार्ग में बस व यात्री ट्रेनों के नहीं चलने से जरूरत के सामान मंगाने वालों को परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए केंद्र सरकार की पहल पर रेलवे ने भी अपने जोन के स्टेशनों को जोड़ने पार्सल ट्रेन की सेवा प्रारंभ की. जिसका लाभ लोगों को मिलने की उम्मीद की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details