अनूपपुर। स्थानीय पुलिस ने जिले में अवैध मादक पदार्थ अफीम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत चौकी सरई में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इन सभी मामलों में कुल मिलाकर अफीम के 48,962 हरे पौधे जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इन पौधों से कुल 16 लाख रुपए की अफीम और डोडा तैयार किए जा सकते हैं. पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
गोरा टोला गांव में दबिश:अनूपपुर जिले के थाना करणपठार के प्रभारी सोने सिंह परस्ते को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोरा टोला गांव के बाहरी क्षेत्र में इंद्रपाल सिंह अपने खेत में अफीम की अवैध खेती कर रहा है. थाना प्रभारी परस्ते मौके पर पहुंचे, जहां अफीम की अवैध खेती मिली. उन्होंने फसल को जब्त कर आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने जुर्म कबूल लिया. ग्रामीणों के बयान दर्ज कर आरोपी इंद्रपाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 29/23 धारा 8/18 C एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है.