अनूपपुर(Anuppur)।जिले में गांजा तस्करों (Ganja Smugglers) के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने करीब 443 किलो गांजा बरामद (Police Seized 443 Kg Ganja) किया है. जिसकी कुल कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ओडिशा से गांजा खपाने के लिए अनूपपुर ला रहे थे. पुलिस को सूचना मिलने पर वाहनों की चैकिंग शुरू की गई. इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए. लेकिन बड़ी मात्रा में पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया. गाड़ी के नंबरों की मदद से अब पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की जुगत में लगी हुई है.
पहला मामला |
नारियल के साथ लाया जा रहा था गांजा
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि दोपहर को चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि आस्था पेट्रोल पंप जैतहरी के पास एक पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में रोड के किनारे खड़ा है. जैतहरी पुलिस ने मौके पर जाकर जब निरीक्षण किया, तो पिकअप वाहन चालक फरार था. वाहन की चेकिंग करने पर कच्चे नारियल उसमें रखे हुए थे. वहीं जब पुलिस नारियल को हटाया, तो प्लास्टिक की बोरियों में लगभग 400 किलो अवैध गांजा रखा हुआ था. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए के पास बताई जा रही है. वहीं जिस वाहन में गांजा रखा था उसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है.