मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ली अधिकारियों की बैठक, सरकारी योजना और फैलती बीमारियों को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश - राज्यपाल मंगू भाई पटेल

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अमरकंटक में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें कलेक्टर, एसपी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल
राज्यपाल मंगू भाई पटेल

By

Published : Oct 7, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 5:51 PM IST

अनूपपुर।मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिन के अमरकंटक दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल ने अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले जो सबसे ज्यादा गरीब है, उन्हें मिलना चाहिए. उन्होंने कहा है कि कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत सबसे ज्यादा गरीब लोगों से होनी चाहिए. समाज के ऐसे लोग जो अनपढ़ हैं, जिन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं है, अधिकारी उन्हें उन योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि हर किसी तक सरकारी योजना पहुंचे. इसके अलावा राज्यपाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को हरसंभव मदद करने के भी निर्देश दिए.

बता दें बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

'अधिकारी हर दिन करें अच्छा कार्य'

अधिकारियों के साथ बैठक में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि हर अधिकारी हर दिन अच्छा काम करें और अन्य लोगों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करें. हर अधिकारी के मन में गरीबों की मदद करने की संवेदना और सेवाभाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मध्य प्रदेश के चिकित्सकों और अन्य अधिकारियों ने सेवाभाव और समर्पित होकर कार्य किया. कई चिकित्सकों, अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना जीवन बलिदान तक कर दिया. वहीं मंगू भाई ने अनूपपुर जिले में कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना से हुई है, उनके परिजनों को कोरोना योद्धा कार्यक्रम और अनुकंपा नियुक्ति योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ दिलवाना सुनिश्चित करें.

'बीमारियों के बारे में फैलाएं जागरूकता'

बैठक में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बहुत अच्छा कार्य किया गया. सिकलसेल जैसी भयावह बीमारी के बचाव के लिए भी जनजातीय क्षेत्रों में प्रयास होने चाहिए. सिकलसेल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर प्रयास होना चाहिए.

शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं सांसद साध्वी प्रज्ञा, "वही लोग हैं जो कमाते यहां हैं और लगाते पाकिस्तान में हैं"

'विशेष चिकित्सकों से लें मार्गदर्शन'

बैठक में राज्यपाल द्वारा सिकलसेल की बीमारी से बचाव के लिए देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से मार्गदर्शन और उनकी सेवाएं लेने के भी निर्देश दिए. वहीं सिकलसेल बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कॉन्फ्रेंस और कार्यशाला आयोजित करने की भी बात राज्यपाल ने कही. बैठक में कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा ने बताया कि अनूपपुर जिले में कोरोना से बचाव के लिए 4 लाख 90 हजार से अधिक व्यक्तियों को प्रथम चरण का टीका लगाया जा चुका है. जिले में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. द्वितीय चरण के टीकाकरण का कार्य भी प्रगति पर है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details