अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी में हाथी ने अधेड़ को कुचला दिया. देर शाम शव को निकाला गया.मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी में पांच हाथियों के समूह कूच किया था. बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ में हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह को हाथी ने कुचल दिया. जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. यह घटना दोपहर की है, लेकिन घटनास्थल पर हाथियों की मौजूदगी रहने के कारण देर शाम शव तक पहुंचा जा सका.
दिन भर हाथियों ने मचाया उत्पात:इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि में विचरण करते रहे. ग्रामीणों के खेत-बाड़ी में लगे कटहल, केला एवं अन्य तरह के पेड़ों और फलों को अपना आहार बनाते रहे. जिससे अधेड़ का शव देर शाम हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस बल के सामने निकाला गया. उसे जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया. हाथियों का समूह देर रात बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच में मौजूद हैं और एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे हैं.