अनूपपुर।जिले के कोतवाली थाना एवं अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर एक निवासी 16 वर्षीय नाबालिग 17 सितंबर की दोपहर में सामतपुर-हर्री रोड स्थित तिपान नदी में नहाने के दौरान डूब गया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे काफी तलाशा. लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके बाद एनडीआरएफ के रेस्क्यू दल द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया गया. नाबालिग का शव मंगलवार सुबह कुछ दूर पर झाड़ियां में फंसा मिला.
तिपान नदी में हादसा :अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 1 एक सूर्या होटल की समीप के रहने वाले जगप्रसाद गुप्ता का 16 वर्षीय दत्तक पुत्र ओम गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ 17 सितंबर की दोपहर नगर के सामतपुर से हर्री गांव जाने वाले मार्ग की मध्य तिपान नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान नदी में में कूदने बाद वह डूब गया. इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस की निरीक्षक अमर वर्मा, सहा, उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक रितेश सिंह द्वारा आरएन भवेदी उप कमांडर नगर सेना एवं एनडीआरफ प्रभारी के नेतृत्व में रेस्क्यू दल द्वारा निरंतर तीन दिनों तक तलाश की गई.