अनूपपुर।आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों की महिला स्वासहायता समूह के सदस्यों से बात की. मध्य प्रदेश की तरफ से अनूपपुर की चंपा सिंह को प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करने का मौका मिला. इस दौरान चंपा सिंह ने अपने आत्मनिर्भर होने की कहानी पीएम को बताई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू और मणिपुर की एक-एक महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को पीएम से संवाद करने का मौका मिला.
पीएम ने चंपा सिंह से की बात
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की मास्टर कृषि सखी चंपा सिंह से संवाद किया. चंपा सिंह अलग-अलग राज्यों में कृषि सखी के रूप में कृषकों का सहयोग कर चुकी हैं. वह समूहों से जुड़कर स्वयं आत्मनिर्भर हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने गांव, जिला, प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी आजीविका के लिए उन्नत कृषि तकनीक, जैविक पद्धति को अपनाने के लिए समूह सदस्यों और कृषकों को जागरुक किया है.
चंपा ने बताई अपनी परिस्थिति
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के ग्राम सोनियामार की कृष्णा स्वयं सहायता समूह की कृषि सखी चंपा सिंह ने संवाद में अपने जीवन का संघर्ष बताया. पीएम मोदी से संवाद करते हुए चंपा सिंह ने बताया कि उनका जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ. 12 साल की उम्र में पिता का देहांत हो गया. जिसके चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ी. मां की मदद करने के लिए घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. काफी उतार-चढ़ाव के बीच उनका विवाह हुआ. लेकिन पति के आकस्मिक निधन के बाद दोबारा संघर्ष शुरू हो गया.