अनूपपुर। एक माह पहले एक नवजात बच्ची जंंगल में मिली थी. उसकी हालत नाजुक थी. जिसके कारण उसका एक महीने तक अस्पताल में इलाज चला. इसके बाद बच्ची अब स्वस्थ हो गई है. इस बच्ची का नाम कलेक्टर ने अनन्या रखा है. कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में शिवालय शिशु गृह में नवजात अनन्या को सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. (anuppur newborn girl found in forest)
एक माह तक नवजात का हुआ इलाज:समिति के सदस्य ने बताया कि, पिछले एक माह से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बच्ची भर्ती थी. नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे शिवालय शिशु गृह शहडोल में दाखिला करवाया गया. बता दें की जुलाई के अंतिम सप्ताह में अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर लखनपुर गांव के आसपास के जंगल में एक नवजात बालिका मिली थी. ग्रामीणों ने उस बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी.