मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक माह इलाज के बाद स्वस्थ हुई जंगल में मिली बालिका, कलेक्टर ने अनन्या रखा नाम

एक महीने पहले अनूपपुर के जंगल में नवजात बच्ची मिली थी. जिसको ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. मौके पर पहुंची कलेक्टर ने बच्ची का नाम अनन्या रखा. नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे शिवालय शिशु गृह शहडोल में भर्ती करा दिया . anuppur newborn girl found in forest, anuppur collector baby girl named ananya

anuppur collector baby girl named ananya
अनूपपुर कलेक्टर ने बच्ची का नाम रखा अनन्या

By

Published : Oct 7, 2022, 10:42 PM IST

अनूपपुर। एक माह पहले एक नवजात बच्ची जंंगल में मिली थी. उसकी हालत नाजुक थी. जिसके कारण उसका एक महीने तक अस्पताल में इलाज चला. इसके बाद बच्ची अब स्वस्थ हो गई है. इस बच्ची का नाम कलेक्टर ने अनन्या रखा है. कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में शिवालय शिशु गृह में नवजात अनन्या को सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. (anuppur newborn girl found in forest)

एक माह तक नवजात का हुआ इलाज:समिति के सदस्य ने बताया कि, पिछले एक माह से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बच्ची भर्ती थी. नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे शिवालय शिशु गृह शहडोल में दाखिला करवाया गया. बता दें की जुलाई के अंतिम सप्ताह में अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर लखनपुर गांव के आसपास के जंगल में एक नवजात बालिका मिली थी. ग्रामीणों ने उस बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया था. इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी.

Satna Newborn Girl नाले के पास मिली नवजात बच्ची, दंपत्ति ने गोद लेने का लिया संकल्प

शिवालय शिशु गृह में नवजात को भेजा:जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी राय के कुशल मार्गदर्शन में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.वीरेन्द्र खेस और उनकी पैरामेडिकल टीम के सहयोग से बालिका को तत्काल उचित चिकित्सा उपलब्ध कराई गई थी. इससे बालिका पूरी तरह स्वस्थ हो गई. मासूम का नामकरण नवरात्रि के पावन अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना ने किया. बालिका को मां पार्वती का नाम अनन्या दिया गया. (anuppur collector baby girl named ananya)

ABOUT THE AUTHOR

...view details