अनूपपुर।जिले के शहरी इलाके में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. अतिक्रमणकारी इतने दिलेर हैं कि, वह बकायदा लिखकर कब्जा कर रहे हैं. जब इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी तो शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और नए निर्माण पर पाबंदी लगाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटाने का काम किया. इस कार्रवाई में लाखों रूपये की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है.
अपने नाम का चस्पा किया पर्चा:नवीन जिला अस्पताल भवन की बाउंड्री के सामने सरकारी जमीन पड़ी है. यहां अतिक्रमणकारी दिन दहाड़े कब्जा कर रहे है. यहां तक कि, इनके हौंसले इतने बुलंद है कि, इन्होंने बकायदा जिला अस्पताल की दीवार पर अपने नाम का पर्चा चस्पा भी कर रखा था. राजनैतिक संरक्षण प्राप्त यह कब्जा धारी कब्जे को गलत नहीं बताते और दिलेरी से कब्जा करने में लगे थे.