मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur Murder Case: पत्नी के चरित्र पर था संदेह तो डंडे से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी पति फरार

Husband Murdered wife in Anuppur: अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चरित्र संदेह में अपनी पत्नी को डंडे से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Anuppur Murder Case
अनूपपुर में पति ने पत्नी की हत्या की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:28 PM IST

अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना अनूपपुर से 25 किमी दूर स्थित बडहर गांव में शराब के नशे में पति ने डंडे से पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

यह है मामला: कोतवाली थाना क्षेत्र के बडहर गांव निवासी रमेश सिंह श्याम का अपनी 40 वर्षीय पत्नी नीमकली सिंह से अक्सर शराब के नशे में विवाद होता था. शुक्रवार को रमेश ने पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर विवाद किया. विवाद इतना बड़ा कि रमेश ने मारपीट करते हुए पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे नीमकली के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस: बड़हर गांव के पूर्व सरपंच एवं मृतिका के देवर सूरज सिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक संजय खलखो, सहा उप निरीक्षक संतोष वर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

Also Read:

चरित्र पर संदेह:पुलिस ने अड़ोस-पड़ोस के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. जिस पर प्रारंभिक तौर पर यह बात निकाल कर सामने आई कि शराब के नशे में पति अकसर पत्नी के साथ विवाद करता था. वह मृतका के चरित्र पर भी शक करता था. घटना के दिन भी उसने पत्नी को घसीट कर जमीन पर पटककर डंडें से हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

क्या कह रहे थाना प्रभारी: थाना प्रभारी अमर वर्मा ने ''बताया कि हत्या की सूचना मिली थी. प्रथम दृश्य लोगों से पता चला कि पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था. मौके पर पहुंचकर मार्ग कम कर जांच की जा रही और आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details