मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur: बोलते बोलते...ये क्या बोल गए मंत्री जी! अपनी ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पर लगाया करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप - बिजुरी नगर परिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप

अनूपपुर में सोमवार को बिजुरी नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था. (Oath taking ceremony in Bijuri) इस आयोजन में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह भी शामिल थे (mp Minister Bisahu Lal Singh). इस दौरान भाजपा नेताओं के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री (Minister of Food Civil Supplies Department) बिसाहू लाल सिंह ने अपनी ही पार्टी के पूर्व परिषद को भ्रष्टाचारी बता दिया. (Bisahu Lal Singh allegation) (Anuppur former council 13 crore scam) (Bijuri BJP MLA accuses former BJP council of corruption)(Anuppur Municipality Oath Ceremony)

Oath taking ceremony in Bijuri Anuppur
बिजुरी नगर पालिका शपथ ग्रहण समारोह

By

Published : Nov 1, 2022, 12:18 PM IST

अनूपपुर। जिले के बिजुरी नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.(Oath taking ceremony in Bijuri) समारोह में मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह (mp Minister Bisahu Lal Singh) सहित पूर्व विधयाक दिलीप जैसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता सहित दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए थे. समारोह में शपथ ग्रहण के बाद वरिष्ठ नेताओं को अभिभाषण के लिए आमंत्रित किया गया. जहां खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अपनी ही पार्टी के पूर्व परिषद को भ्रष्टाचारी बताया है. उनका कहना है कि, बिना काम किए बिजुरी नगर पालिका के खाते से 13 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है. (Anuppur former council 13 crore scam).

अनूपपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री का आरोप

भ्रष्टाचार जांच फाइल अटकी:खाद्य मंत्री ने समारोह के मंच से कहा कि, कबूल किया 13 करोड़ का घोटाला पूर्व परिषद ने किया है. कितना और किस-किसने किया है उसकी सारी जानकारी मेरे पास है. गौरतलब है कि हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए हैं. वर्तमान में भाजपा की परिषद नगर पालिका बिजुरी में है. इसके पूर्व परिषद भी भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने वाले पुरुषोत्तम सिंह पूर्व नपा के अध्यक्ष थे. जिन पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अनूपपुर एसपी द्वारा टीम गठित कर जांच करवाई गई थी. (Anuppur Municipality Oath Ceremony)

जांच के बाद नहीं हुई कार्रवाई:जांच के बाद 13 करोड़ के भ्रष्टाचार सिद्ध होने का मामला लंबित है. इसको लेकर खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री ने नई परिषद के शपथ समारोह में दुख जताते हुए कहा कि, दु:ख इस बात का है कि, भ्रष्टाचार हुआ उस पर जांच हुई प्रकरण पंजीबद्ध हुआ पर कार्रवाई नहीं हुई. (Bijuri BJP MLA accuses former BJP council of corruption)

बयान पर मंत्री बिसाहू लाल की माफी,नहीं थमा बवाल-करणी सेना ने घेरा, क्षत्रिय समाज की मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

परिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप: खाद्य मंत्री ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने यह 13 करोड़ घोटाला किया है. जिसके बाद मामले ने जिले भर में तूल पकड़ लिया है. खाद्य मंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने भी भरे मंच से अपनी ही पार्टी की परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. जांच के बाद बंद फाइलों को लेकर मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने ही पार्टी के 5 साल रहे परिषद पर भ्रष्टाचार सिद्ध होने के आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details