मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी सीटों पर बीजेपी ने लहराया परचम,अनूपपुर में दो सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस ने मारी बाजी - एमपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2023

BJP won two seats and Congress one in Anuppur: शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में बीजेपी ने दो सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. अनूपपुर और कोतमा से बीजेपी प्रत्याशी तो आदिवासी सीट पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को जीते.जीत के बाद प्रमाण पत्र लेते हुए प्रत्याशियों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनी.

Anuppur news
विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपते अधिकारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 11:06 PM IST

अनूपपुर।अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा और अनूपपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की तो पुष्पराजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने बाजी मारी. कोतमा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल 22788 मतों से विजयी घोषित किए गए. अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह 20419 मतों से विजयी हुए. वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्कों 4486 मतों से जीते.

कोतमा से दिलीप जायसवाल जीते:कोतमा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सराफ को 22788 मतों से हरा दिया. रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को कुल 65818 मत और कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सराफ को 43030 मत प्राप्त हुए.

रिजल्ट का इंतजार करते प्रत्याशी

अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह जीते: अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह 20419 मतों से जीते.भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को 77110 मत और कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह को कुल 56691 मत प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें:

पुष्पराजगढ़ से फुन्देलाल सिंह जीते:पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को 4486 मतों से विजयी घोषित किए गए.रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया.इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को को 68020 मत तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम को कुल 63534 मत प्राप्त हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details