अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील स्थित दिल को दुखाने वाली खबर सामने आई है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे और एक युवक है. घटना की जानकारी मिलने पर अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आकाशीय बिजली की चपेट में तीन: दरअसल, थाना अमरकंटक के ग्राम पंचायत पौड़ी अंतर्गत किरगाही गांव में गुरुवार दोपहर हवा और बारिश के दौरान चमक गरज हुई. उसी समय टमाटर के खेत में आकाशीय बिजली गिरी. इस दौरान खेत में मौजूद एक युवक और दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अमरकंटक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 2:45 की है. मृतकों में दीपक महरा 24 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बहपुर है. इसी तरह इस घटना में दो बच्चे तेज प्रताप 6 वर्ष और खेमवती यादव 11 वर्ष दोनों निवासी ग्राम किरगाही की भी मौत हो गई है.