अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत पसान नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 कुशला बहरा में रहने वाले बबलू की झोलाछाप डॉक्टर मजूमदार के अवैध क्लीनिक के बाहर तड़प कर मौत हो गई. आश्चर्य की बात यह है कि, क्लीनिक ब्यूटी पार्लर के अंदर अवैध रूप से संचालित हो रहा था. युवक की मौत के बाद डॉ. मजूमदार क्लीनिक में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया.
Anuppur: ब्यूटी पार्लर के अंदर चल रहा था अवैध क्लीनिक, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गई युवक की जान - young man died due to quack doctor
MP के अनूपपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के कारण मरीज बबलू की मौत हुई है.
मरीज की मौत: परिजनों ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा कर क्लीनिक के बाहर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बबलू की मौत का खुलासा हो सकेगा, लेकिन परिजनों का आरोप है कि, बबलू कई दिनों से बीमार चल रहा था जो कि अपने इलाज के लिए मजूमदार के क्लीनिक में आया हुआ था. क्लीनिक में पहुंचकर डॉक्टर से इलाज के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और दरवाजे पर ही बबलू ने दम तोड़ दिया.
ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगाकर अवैध क्लीनिक का संचालन: झोलाछाप डॉक्टर मजूमदार द्वारा अपने निवास स्थान पर डायमंड ब्यूटी पार्लर का बोर्ड लगा कर अंदर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन बेखौफ हो कर किया जा रहा था. जहां अक्सर मरीज इलाज करवाने के लिए आया करते थे. बुधवार की दोपहर बबलू भी झोलाछाप डॉक्टर मजूमदार के पास अपने इलाज के लिए पहुंचा, जहां डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया गया. उसने क्लीनिक के बाहर ही अपना दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों और करीबियों ने डॉ. मजूमदार के ऊपर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है.