मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक, आगामी दिनों की कार्ययोजना और रणनीति पर किया गया मंथन - Anuppur District Crisis Management Group

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और रोकथाम के लिए और साथ ही आने वाले दिनों में अलग-अलग गतिविधियों को चालू रखते हुए अनूपपुर ज़िला संकट प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया.

Anuppur District Crisis Management Group meeting held in anupur
अनूपपुर जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक

By

Published : May 1, 2020, 8:29 PM IST

अनूपपुर| कोरोना संक्रमण से संरक्षण एवं आगामी दिवसों में विभिन्न गतिविधियों को चालू रखते हुए क्षेत्र के बचाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनूपपुर जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई.

अनूपपुर जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक

सांसद शहडोल हिमाद्रि सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अपेक्षित है कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु समस्त उपायों सामाजिक दूरी, मुंह और नाक को मास्क, गमछे, दुपट्टे आदि से ढंककर रखने, अन्य रोग प्रतिरोधात्मक उपाय जैसे गर्म पानी पीने, योग करने आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. अनावश्यक बाहर न निकले एवं बाहर निकलने पर समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिवसों में केंद्र एवं राज्य शासन के मार्गदर्शन अनुसार अन्य गतिविधियों को भी सशर्त छूट में शामिल किया जाएगा. वही कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि जिला संकट प्रबंधन समूह के सुझाव अनुसार आगामी दिवसों में शहरी क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों को संचालित किए जाने की भी क्रमानुसार सशर्त अनुमति प्रदान की जाएगी.

प्रशासन एवं पुलिस इस बात पर विशेष ध्यान देगी कि गतिविधियों के संचालन हेतु रखी गयी शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन हो. सार्वजनिक जगहों पर थूकते पाए जाने पर, दुकानो के सामने सामाजिक दूरी का पालन न होने पर कठोर कार्रवाई करें.

उल्लेखनीय है कि बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर वर्तमान लॉकडाउन आदेश के अनुसार 100 रुपए का जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 200 रुपए का जुर्माना एवं अनुमति प्रदत्त दुकानो पर भीड़ पाए जाने पर 3 दिवस के लिए दुकान सील किए जाने के आदेश हैं.

समूह की बैठक में कलेक्टर ने विगत दिवस अनूपपुर ज़िले में प्राप्त 2 कोरोना पॉज़िटिव प्रकरण के सम्बंध में की गयी कार्रवाई की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

इस दौरान बाहर से अनूपपुर आने वाले श्रमिकों की व्यवस्था पर चर्चा हुई, जिस पर समूह द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी आगंतुक श्रमिकों की आगमन पर स्क्रीनिंग की जाय एवं उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जाय.

बैठक में सदस्यों द्वारा ग़रीबों बेसहारा वर्ग के लोगों के सहयोग हेतु खाद्यान्न वितरण एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु चर्चा की गई, ज़िस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. ग्रामीण स्तर पर विभिन्न अनियमितताओ की शिकायत के सम्बंध में कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सम्बंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details