अनूपपुर| कोरोना संक्रमण से संरक्षण एवं आगामी दिवसों में विभिन्न गतिविधियों को चालू रखते हुए क्षेत्र के बचाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनूपपुर जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई.
सांसद शहडोल हिमाद्रि सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अपेक्षित है कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु समस्त उपायों सामाजिक दूरी, मुंह और नाक को मास्क, गमछे, दुपट्टे आदि से ढंककर रखने, अन्य रोग प्रतिरोधात्मक उपाय जैसे गर्म पानी पीने, योग करने आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. अनावश्यक बाहर न निकले एवं बाहर निकलने पर समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिवसों में केंद्र एवं राज्य शासन के मार्गदर्शन अनुसार अन्य गतिविधियों को भी सशर्त छूट में शामिल किया जाएगा. वही कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि जिला संकट प्रबंधन समूह के सुझाव अनुसार आगामी दिवसों में शहरी क्षेत्रों में अन्य गतिविधियों को संचालित किए जाने की भी क्रमानुसार सशर्त अनुमति प्रदान की जाएगी.
प्रशासन एवं पुलिस इस बात पर विशेष ध्यान देगी कि गतिविधियों के संचालन हेतु रखी गयी शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन हो. सार्वजनिक जगहों पर थूकते पाए जाने पर, दुकानो के सामने सामाजिक दूरी का पालन न होने पर कठोर कार्रवाई करें.