मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur Congress Adivasi Samman Yatra: युवा कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा पहुंची अनूपपुर, कई मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा - एमपी न्यूज

युवा कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा अनूपपुर पहुंची. यात्रा का नेतृत्व कर रहे मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का शनिवार को अनूपपुर दौरा हुआ.

vikrant bhuria targeted shivraj government
युवा कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा पहुंची अनूपपुर

By

Published : Jul 22, 2023, 9:12 PM IST

युवा कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा पहुंची अनूपपुर

अनूपपुर।युवा कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा अनूपपुर पहुंची. यात्रा का नेतृत्व कर रहे मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का शनिवार को अनूपपुर दौरा हुआ. युवक कांग्रेस की आदिवासी सम्मान यात्रा का आरंभ 19 जुलाई को सीधी जिले से हुआ था. ये यात्रा मध्य प्रदेश की 36 आदिवासी आरक्षित विधानसभा सीट यानी 18 जिलों से होकर गुजरेगी और 7 अगस्त को झाबुआ में जाकर पूर्ण होगी. आदिवासी सम्मान यात्रा निकालने के उद्देश्य से युवक कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेस के आदिवासी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राजू नेताम, महिला आदिवासी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों आदिवासी समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता इस आदिवासी सम्मान यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

आदिवासियों के लिए भाजपा को गैर संवेदनशील बताया:अनूपपुर दौरे पर आए प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार को खूब घेरा और आदिवासियों के लिए भाजपा को गैर संवेदनशील बताया. उन्होंने एमपी में हुए पेशाब कांड और आदिवासियों के साथ हुई घटनाओं को लेकर शिवराज सरकार को जिम्मेदार बताया. मणिपुर में हुए आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ अमानवीय घटना पर भाजपा का रुख नरम होने पर भाजपा को आदिवासियों को न्याय दिलाने में विफल बताया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जिले के आदिवासी अंचल में भ्रमण कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पटवारी भर्ती घोटाले पर शिवराज पर साधा निशाना:युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पटवारी भर्ती घोटाले पर भी जमकर निशाना साधा है. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि "यह कैसे हो सकता है कि एमपी में टॉप 7 में आने वाले छात्राओं को मध्य प्रदेश की राजधानी एवं जिलों के बारे में पता न हो. इससे पहले भी कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में बीडी शर्मा का नाम आया था. शिक्षक भर्ती में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का नाम आया था, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details