मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट जोन का दौरा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अनूपपुर में बाहर से आए हुए व्यक्तियों ने जिला प्रशासन की मुसीबतों को बढ़ा दिया है, जिससे लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इसे देखते हुए अनूपपुर कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां पर रहने वाले लोगों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

Anuppur Collector
अनूपपुर कलेक्टर

By

Published : Jun 4, 2020, 12:08 AM IST

अनूपपुर। जिले के कोतमा ब्लॉक में आने वाले गोविंदा कालोनी में एक व्यक्ति और राजनगर कोयलांचल के सुभाष नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने गोविंदा कालोनी और सुभाष नगर कॉलोनी को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. इसे देखते हुए कॉलोनी में निवासरत सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया और सभी बिंदुओं पर चर्चा की.

अनूपपुर कलेक्टर और एसपी ने कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया

इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया गया कि, कंटेनमेंट क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार के दैनिक वस्तुओं की कमी ना हो, जिसकी समुचित व्यवस्था की जाए. सील किए गए पॉइंट पर रजिस्टर रख कर सभी लोगों की जानकारी रखी जाए. लोगों को सब्जियों, दूध और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री प्राप्त हो सके, जिस पर भी उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की है. कंटेनमेंट क्षेत्र के अंदर किसी प्रकार के बाहरी व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित होगा. वहीं पर ड्यूटी कर रहे हैं, पुलिसकर्मियों के लिए टेंट की व्यवस्था करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details