मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर: कलेक्टर ने वीडियो मैसेज जारी कर बताया कर्फ्यू का कारण, मांगी माफी

अनूपपुर कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर लोगों को दो दिनों के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बारे में बताया है. साथ ही लोगों को हुई परेशानी के लिए माफी भी मांगी है.

anuppur collector video about two day curfew
कलेक्टर ने वीडियो मैसेज जारी कर बताया कर्फ्यू का कारण

By

Published : Apr 30, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 5:55 PM IST

अनुपपूर।कलेक्टर ने एक वीडियो जारी कर महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए जिले में दो दिन के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बारे में लोगों को बताया है.

वीडियो मैसेज में कलेक्टर ने बताया कि पहले एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 27 अप्रैल से जिले में राहत दी जाएगी. काफी दुकानों को खोला जाएगा. लेकिन 27 अप्रैल से हमें कर्फ्यू करना पड़ा. अचानक जानकारी मिली थी कि शहडोल में तीन प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्य से आए हैं, उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इन तीनों व्यक्तियों में से दो व्यक्ति तो अनूपरपुर के किसी भी शख्स के संपर्क में नहीं आए हैं. लेकिन एक शख्स के साथ अनूपपुर के तीन लोग महाराष्ट्र से शहडोल तक साथ आए हैं. इसके बाद वे शहडोल से अनूपपुर आए हैं, जिसके बाद उन्होंने किस-किस से संपर्क किया था, ये सब आसानी से करने के लिए शहर में कर्फ्यू लगाया गया था.

इन दो दिनों में प्रशासन ने इन तीनों शख्सों को आइसोलेट कर लिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. प्रशासन आसानी से इस संक्रमण को दूसरों तक नहीं फैलने देना चाहता था, इसलिए कर्फ्यू किया गया था. गांव में 30 अप्रैल से कर्फ्यू हटा लिया गया है, जबकि शहर में आज भी जारी है. शहर में एक मई से कई दुकानों को नियम-शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है.

वहीं इस वीडियो मैसेज में कलेक्टर ने लोगों से असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. साथ ही अपील की है कि छूट देने के बाद भी अपने घर में ही रहें. जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. जब भी बाहर जाएं तो मास्क जरुर लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

Last Updated : Apr 30, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details