मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक, वनाधिकार पट्टों को लेकर दिए ये जरूरी निर्देश - Collector took review meeting

अनूपपुर में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टों और खाद्यान्न संबंधित परेशानियों के जल्द निवारण के लिए निर्देश दिए हैं.

Anuppur Collector's review meeting
कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 21, 2020, 8:10 PM IST

अनूपपुर। कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के सोन सभागार में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नवीन पात्रों को पात्रता पर्ची जारी करने, वनाधिकार पट्टों का वितरण और बैगा परिवारों को आहार अनुदान उपलब्ध कराने की वस्तु स्थिति की समीक्षा की बैठक की.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वनाधिकार पट्टों के दावों के निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 दिसंबर तक की अवधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें. नवीन खाधान्न पात्रता पर्ची की प्रगति की समय से पहले कार्य पूरा किया जाए, ताकि कोई पात्र परिवार लाभ से वंचित न हो. किसी भी प्रकार की तकनीकी विकास समस्या आने पर तुरंत अवगत कराएं शासन स्तर से उनका निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि एक सितंबर से नवीन पात्रों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है. इसलिए सभी औपचारिकताएं इस अवधि से पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाएं. इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की गई.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे पात्र परिवार जो किन्हीं कारणों से योजना के लाभ से वंचित हैं. उनकी सूची तैयार की जाए. इस बारे में शासन स्तर से चर्चा कर छूटे हुए पात्र परिवारों को जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही समस्त गतिविधियों की दैनिक प्रगति से अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

बैठक में मौजूद सभी विभागीय अधिकारी वन मंडल अधिकारी अधर गुप्ता, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला अनूपपुर मिलिंग नागदेव सहित राजस्व, वन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, सीईओ जनपद एवं खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details