अनूपपुर। कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के सोन सभागार में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नवीन पात्रों को पात्रता पर्ची जारी करने, वनाधिकार पट्टों का वितरण और बैगा परिवारों को आहार अनुदान उपलब्ध कराने की वस्तु स्थिति की समीक्षा की बैठक की.
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वनाधिकार पट्टों के दावों के निराकरण शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 दिसंबर तक की अवधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें. नवीन खाधान्न पात्रता पर्ची की प्रगति की समय से पहले कार्य पूरा किया जाए, ताकि कोई पात्र परिवार लाभ से वंचित न हो. किसी भी प्रकार की तकनीकी विकास समस्या आने पर तुरंत अवगत कराएं शासन स्तर से उनका निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि एक सितंबर से नवीन पात्रों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है. इसलिए सभी औपचारिकताएं इस अवधि से पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जाएं. इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की गई.