अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी का भ्रमण किया, साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टर और प्रबंधन स्टाफ से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए साफ-सफाई का महत्व और पैमाना बदल चुका है. इस समय दृश्य साफ-सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र परिसर और अन्य भौतिक सुविधा स्थलों को नियमित रूप से सेनिटाइज करना भी आवश्यक है. कलेक्टर ने नियमित रूप से सेनिटाइजेशन का कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - Quarantine Centers of Anuppur
अनूपपुर जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी का निरीक्षण किया, साथ ही वहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में चादर बिछाने के तरीके का प्रायोगिक प्रदर्शन कर स्वास्थ्य कर्मचारियों को विभिन्न सुविधाओं के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहा गया. कोतमा बीएमओ डॉ के एल दीवान को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य दल द्वारा की जा रही मेडिकल जांच पर निगरानी रखें. क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों में किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर पूरी गम्भीरता एवं सावधानी से स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करें.
वहीं कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के निष्ठापूर्वक कार्य की सराहना करते हुए सदैव सक्रिय एवं सजग रहने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला सहित अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.