मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने जिला अस्पताल और कोविड केयर सेन्टर का किया औचक निरीक्षण - कोविड केयर सेन्टर

अनूपपुर जिले की कलेक्टर सोनिया मीना जिला अस्पताल के कोविड सेंटर काऔचक निरीक्षण किया, और व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

Collector inspects Covid Care Center
कोविड केयर सेन्टर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : May 27, 2021, 8:51 AM IST

अनूपपुर। कलेक्टर सोनिया मीना अचानक जिला अस्पताल पहुंची और जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं.

कोविड केयर सेन्टर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण

कलेक्टर सोनिया ने जिला अस्पताल में प्रसूति वार्ड का भ्रमण कर स्वास्थ सुविधाओं को देखा साथ ही फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. कलेक्टर ने जिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और खान पान के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से विस्तार में जानकारी ली. कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाएं और भी दुरुस्त करने की बात कही.

कोविड सेन्टर का औचक निरीक्षण

इसके बाद कलेक्टर ने यहां कन्या शिक्षा परिसर में चल रहे कोविड केयर सेंटर का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आपने सेंटर में भर्ती मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और भोजन व्यवस्था के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने वहां भर्ती एक महिला मरीज से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की. महिला मरीज से दवाइयों, भोजन एवं नाश्ता व्यवस्था तथा उनके प्रति स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार के बारे में पूछताछ की. कलेक्टर ने महिला मरीज को जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details