अनूपपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने (Banita das wins national children award) चयनित विजेताओं को सम्मानित किया और संवाद के माध्यम से प्रेरणा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. इन विजेताओं में एक मध्यप्रदेश की बेटी भी शामिल रहीं. अनूपपुर के अमरकंटक नवोदय विद्यालय की छात्रा बनीता दास को नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज के लिए पुरस्कृत किया गया. हालांकि समय के अभाव के चलते बनीता का पीएम से संवाद नहीं हो पाया, लेकिन उसने पीएम से प्रभावित होकर कहा कि मैं मेहनत करूंगी जिससे अगली बार मुझे बात करने का मौका मिले.
पीएम मोदी की तारीफ की
बनीता मूलत: उड़ीसा की रहने वाली हैं. उनका सपना है स्पेस साइंटिस्ट बनकर देश को नई उपलब्धियां दिलाना. चयन पर उन्होंने खुशी जाहिर की, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा वह हमारे आदर्श हैं. उन्होंने सपना दिखाया है कि मोटिवेशन के साथ आगे बढ़िए, देश को आगे बढ़ाइए. जब आप सफल होते हैं तो समाज और देश सफल होता है. जब वह बच्चों से बात कर रहे थे तो ऐसा लगा कि जैसे परिवार के किसी सदस्य से बात कर रहे हों. वहीं उन्होंने दूसरे बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस करें, जिस भी क्षेत्र में दिलचस्पी है उसी में भविष्य बनाने की कोशिश करें, कामयाबी जरूर मिलेगी.
वंडर ब्वॉय अवि को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कैसे कर पाते हो इतना काम