मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur Accident News: अनूपपुर में तालाब में डूबने से 2 सहेलियों की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन की सुरक्षा पर उठाए सवाल - तालाब में डूबने से 2 सहेलियों की मौत

Big Accident in Anuppur: अनूपपुर में तालाब में डूबने से 2 सहेलियों की मौत हो गई, फिलहाल ग्रामीणों ने प्रशासन की सुरक्षा पर उठाए सवाल हैं.

Anuppur Accident News
अनूपपुर में तालाब में डूबने से 2 की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 7:43 PM IST

अनूपपुर।थाना राजेंद्र ग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा के बरटोला में दो सहेलियों की खेत में पास बने तालाब में डूब जाने से मौत हो गई, यह घटना शनिवार शाम की है. मृत बालिकाओं में निशा मरावी (12 वर्ष) और स्वाति मरावी(11 वर्ष) शामिल हैं, घटना के वक्त दोनों मृत की एक अन्य सहेली मौजूद थी, जिसने गांव वालों को दोनों के डूबने की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों बालिकाओं के शवों को बाहर निकाला. फिलहाल रविवार की सुबह दोनों बालिकाओं के शव का पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंपा गया है.

बच्चियां घर से निकली थी खेलने: घटना के संबंध में विवेचना यादवेंद्र सिंह थाना राजेंद्र ग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि "ग्राम बरटोला से लगभग आधा किलोमीटर दूर की यह घटना है. शनिवार को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद तीनों बालिकाएं घर से खेलने के लिए निकली थीं, पहले स्वाति घर के नजदीक रहने वाले निशा के घर पहुंची और दोनों कुछ देर सड़क पर फिर स्कूल के पास खेलती रही. वहीं कक्षा में साथ पढ़ाई करने वाली सावित्री धुर्वे(10 वर्ष) भी आ गई, इसके बाद वे खेलते-खेलते तालाब के नजदीक पहुंची.

सरकारी अनुदान में बना वाटर सेट - एएसआई यादवेंद्र सिंह ने बताया कि "आनंद सिंह ग्रामीण के खेत के पास तालाब सरकारी अनुदान पर बना हुआ है, यहां आस-पास कोई घर नहीं था. आस-पास केवल खेत हैं, इसलिए घटना के समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. तालाब की मेढ़ में चिकनाहट थी, खेल के दौरान पहले निशा का पैर फिसला और वह तालाब में चली गई. जब निशा डूबने लगी तो सहेली स्वाती उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था, जिसके कारण दोनों डूब गईं और उनकी मौत हो गई."

Also Read:

तालाब सुरक्षा दृष्टि पर उठे सवाल:बसनिहा के बरटोला में बने तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि "तालाब में सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं हैं. जिस स्थल पर तालाब बना है, वहां के मेढ़ से कभी भी कोई भी फिसल कर इस तरह से हादसे का शिकार हो सकता है. बच्चियों के पैरो के निशान बता रहे हैं कि यहां से फिसल कर बच्चियां पानी मे पहुंची होंगी, जिससे उनकी मौत हुई है."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details