अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवगवा की रहने वाली मां दुर्गा बैगा ने अपनी ही 8 साल की मासूम को जलती हुई चिमनी से जला दिया, इसके बाद फरार हो गई. पति प्रेमलाल ने मामले की शिकायत थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई है.
पिता ने बताया कि उन दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ, जिसके बाद दुर्गा बैगा ने मासूम बच्ची को चिमनी से जला दिया, जिसमें बच्ची का शरीर गंभीर रूप से झुलस गया. बच्ची के शरीर में लगी आग को परिजनों ने बुझाकर अस्पताल में भर्ती कराया. पति का कहना है कि रात के समय जब वह घर पहुंचा, तब उसकी पत्नी बच्ची को चिमनी से जला रही थी, उसे देखकर उसकी पत्नी घर से फरार हो गई.