मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर: मां ने अपनी 8 साल की मासूम को चिमनी से जलाया - Bearmada Police Station

अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक बेरहम मां ने अपनी ही 8 साल की मासूम बच्ची को चिमनी से जला दिया और फरार हो गई. इसके बाद पति ने भालूमाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

anupar-handicapped-mothers-handiwork-8-year-old-innocent-burnt-with-chimney
अनुपुपर : निर्दयी मां की करतूत, '8 साल की मासूम को चिमनी से जलाया'

By

Published : Apr 12, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 9:01 AM IST

अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवगवा की रहने वाली मां दुर्गा बैगा ने अपनी ही 8 साल की मासूम को जलती हुई चिमनी से जला दिया, इसके बाद फरार हो गई. पति प्रेमलाल ने मामले की शिकायत थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई है.

पिता ने बताया कि उन दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ, जिसके बाद दुर्गा बैगा ने मासूम बच्ची को चिमनी से जला दिया, जिसमें बच्ची का शरीर गंभीर रूप से झुलस गया. बच्ची के शरीर में लगी आग को परिजनों ने बुझाकर अस्पताल में भर्ती कराया. पति का कहना है कि रात के समय जब वह घर पहुंचा, तब उसकी पत्नी बच्ची को चिमनी से जला रही थी, उसे देखकर उसकी पत्नी घर से फरार हो गई.

बाप बना हैवान, अपनी ही बेटी के साथ की ऐसी हरकत

वहीं मासूम बच्ची ने कैमरे के सामने अपने पूरी घटना बताई, बच्ची ने कहा कि उसे उसकी मां ने चिमनी से जलाया है. पूरे मामले पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details