अनूपपुर। शनिवार को थाना जैतहरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लपटा मे बड़ी मात्रा में मवेशियों को एकत्र किया गया है. जिनकों ट्रकों में भरकर उत्तरप्रदेश के बूचड़खाना के लिए ले जाया जाएगा. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाने को कहा. जिला मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष टीम ने ग्राम लपटा बस स्टैं के पीछे चौधरी मोहल्ला थाना जैतहरी अनूपपुर के पास घेराबंदी कर दबिश दी.
मौके से 35 मवेशी जब्त :पुलिस ने मौके से 3 ट्रक रोड के किनारे संदिग्ध हालत खड़े जब्त किए. ट्रक की तलाशी लेने पर 12 पड़ा, 3 भैंसे सहित कुल 15 मवेशी मिले. इनकी कीमत साढ़े सात लाख बताई गई है. पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरमाद कर लिया गया है. एक अन्य ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 16 पड़ा तथा 4 भैंसें मिलीं. इनकी कीम दस लाख आंकी गई है. वाहनों में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे पाए गए. इनके मुंह एवं पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उनके ऊपर चोट के निशान थे. मवेशियों को जैतहरी के कांजी हाउस में रखा गया है।