मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर भरा था मवेशियों को, 50 मवेशी रिहा कराए, पांच आरोपी गिरफ्तार - 50 cattle were released

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिले से पशु तस्करी हो रही है. एसपी ने कई दिनों से पुलिस को अलर्ट रहने को कहा था. इसलिए पुलिस सक्रिय थी. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पशुओं की तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने तीन बड़े वाहनों से 50 मवेशियों को रिहा कराया. (Animal trafficking in trucks)

Animal trafficking in three trucks
तीन ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर भरा था मवेशियों को

By

Published : Mar 26, 2022, 7:25 PM IST

अनूपपुर। शनिवार को थाना जैतहरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लपटा मे बड़ी मात्रा में मवेशियों को एकत्र किया गया है. जिनकों ट्रकों में भरकर उत्तरप्रदेश के बूचड़खाना के लिए ले जाया जाएगा. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाने को कहा. जिला मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष टीम ने ग्राम लपटा बस स्टैं के पीछे चौधरी मोहल्ला थाना जैतहरी अनूपपुर के पास घेराबंदी कर दबिश दी.

मौके से 35 मवेशी जब्त :पुलिस ने मौके से 3 ट्रक रोड के किनारे संदिग्ध हालत खड़े जब्त किए. ट्रक की तलाशी लेने पर 12 पड़ा, 3 भैंसे सहित कुल 15 मवेशी मिले. इनकी कीमत साढ़े सात लाख बताई गई है. पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरमाद कर लिया गया है. एक अन्य ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 16 पड़ा तथा 4 भैंसें मिलीं. इनकी कीम दस लाख आंकी गई है. वाहनों में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे पाए गए. इनके मुंह एवं पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उनके ऊपर चोट के निशान थे. मवेशियों को जैतहरी के कांजी हाउस में रखा गया है।

अमीर घराने की महिला से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाए, फिर धमकी देकर ठग लिए 1.30 करोड़ रुपये

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी :पशु तस्करी करने वाले आरोपियों में कौशल प्रसाद राठौर उर्फ राजू पिता श्यामसुन्दर राठौर निवासी मुडा थाना जैतहरी, मो. फिरोज कुरैशी उर्फ सोनू पिता मो.अयूब निवासी किशनपुर उ.प्र., नसीम मोहम्मद पिता समसुद्दीन निवासी सतना, संजय चौधरी पिता मिठ्ठू लाल चौधरी निवासी लपटा थाना जैतहरी, इरशाद मुसलमान पिता छक्कन मुसलमान निवासी कराली कौशम्बी उ.प्र. को मौके से गिरफ्तार किया गया. पशुओं को वाहनों में लोड कराने वाले आरोपी एवन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राहुल चौधरी, राजू चौधरी, मोहित चौधरी, ज्ञानेन्द्र चौधरी, गोलू चौधरी, आशीष चौधरी, लूटन चौधरी, पटेल चौधरी, दिनेश चौधरी, काशीराम चौधरी, लेखनलाल चौधरी, झोल्टू चौधरी, मोहन चौधरी, शहादत उर्फ लंगडा मुसलमान सभी निवासी लपटा एवं ट्रक चालक लक्का यादव मौके से फरार हो गए. (Animal trafficking in trucks)

ABOUT THE AUTHOR

...view details