अनूपपुर(anuppur)।जिला के बिजुरी नगरपालिका के अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी में मेन गेट की सड़क की हालत खस्ता(bad condition of road in anuppur) हो गया है. बिजुरी की कपिलधारा कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क में गड्ढो ने इतना बड़ा रूप ले लिया है की घुटनों के बराबर पानी सड़को में भर गया है. सड़क दलदल मुख्य चौराहे से लेकर माइनस जोड़ने वाली मुख्य मार्ग को जोड़ती है जिसकी हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है.जिसको लेकर नाराज स्थानीय लोगों ने गड्डो में मछली पकड़ अनूठा विरोध जताया.
रहवासियों ने सड़क पर पकड़ी मछली सड़क की खस्ता हालत को लेकरअनूठा विरोध
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे देखने के बाद स्थानी नाराज युवा और दुकानदारों ने प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खीचने के लिए सड़क पर भरे पानी में ही मछली मारने का काम करने लगे. युवाओं ने बताया कि हम यही के दुकानदार हैं और इस सड़क की वजह से हमें बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना होता है. थोड़ा भी पानी गिरा तो सड़क तलाब की तरह भर जाती है .
मछली पकड़ जताया विरोध
सड़क की खराब हालत को देखकर कोई भी कस्टमर मार्केट की ओर नहीं आना चाहता. एक तो सबसे बड़ी मार लॉकडाउन की वजह से पहले ही पड़ चुकी है. उसके बाद जैसे ही मार्केट धीरे धीरे चालू हुआ तब तक बरसात का मौसम आ गया. हालत को देखकर दुखी दुकानदार और नाराज युवाओं ने सड़क पर मछली पकड़ना शुरु कर दिया.
3 साल से फरार इनामी बदमाश ने किया सरेंडर, लाखों की ठगी का आरोप, राजनीतिक पार्टियों से भी थे करीबी संबंध
कई बार ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुआ काम
युवाओं ने बताया कि यह सड़क वैसे कई सालों से इसी प्रकार से है और हम लोग कई सालों से इस समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कई बार लोगों ने इसको लेकर चक्का जाम भी किया. स्थानीय पार्षद ने भी कई बार इस समस्या को लेकर चक्का जाम नगरपालिका बिजुरी को ज्ञापन दिए. लेकिन हमेशा आश्वासन छोड़ कुछ ना हाथ लगा. कपिलधारा कॉलोनी का मेन मार्केट के दुकानदारों ने नया तरीका अपनाया विरोध दर्ज करने का और सड़क पर मछली मारने लगे.