अनूपपुर।जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली. बैठक में मंत्री जोर देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना है तो कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करना ही होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ इसको सख्ती से लागू करना बहुत आवश्यक है. तभी कोरोना संक्रमण का फैलाव रुक सकता है.
- शादियों में कोविड नियमों का पालन करें लोग
मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों को भी अनुशासित होना पड़ेगा, शादी में 25 लोग वधु पक्ष की तरफ से और 25 लोग वर पक्ष की तरफ से शामिल हो सकेंगे. इस दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
- वॉलेंटियर करेंगे होम डिलेवरी