मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन सख्ती से लागू करें कोरोना कर्फ्यू - मंत्री बिसाहूलाल सिंह

अनुपपुर में प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली. जिसमें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम उपायों की चर्चा की गई, इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को तमाम निर्देश दिए.

Administration should strictly implement Corona curfew - Minister Bisahulal Singh
प्रशासन सख्ती से लागू करें कोरोना कर्फ्यू - मंत्री बिसाहूलाल सिंह

By

Published : Apr 22, 2021, 12:52 PM IST

अनूपपुर।जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली. बैठक में मंत्री जोर देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना है तो कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करना ही होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ इसको सख्ती से लागू करना बहुत आवश्यक है. तभी कोरोना संक्रमण का फैलाव रुक सकता है.

  • शादियों में कोविड नियमों का पालन करें लोग

मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों को भी अनुशासित होना पड़ेगा, शादी में 25 लोग वधु पक्ष की तरफ से और 25 लोग वर पक्ष की तरफ से शामिल हो सकेंगे. इस दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

  • वॉलेंटियर करेंगे होम डिलेवरी

मंत्री ने जन अभियान परिषद द्वारा पंजीकृत वालेंटियर का उपयोग आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी में करने का सुझाव दिया. कलेक्टर ने जन अभियान परिषद के समन्वयक उमेश पाण्डेय को पहचान पत्र के साथ वालेंटियर्स से मध्यान्ह 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए.

सीधी में आज से कोरोना कर्फ्यू, 25 अप्रैल तक रहेगी तालाबंदी

  • गांव-गांव तक पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण

मंत्री बिसाहूलाल सिंह का कहना है कि जिले में देखने में आ रहा है कि कर्फ्यू लगाने के बावजूद कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है और इसका संक्रमण गांवों तक पहुंच गया है. उन्होंने संक्रमण रोकने के लिए अनिवार्य रूप से एक गांव से दूसरे गांव जाने-आने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details