अनूपपुर। पूरे प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन ने जिले में सभी अवैध अतिक्रमणों पर बारी-बारी कार्रवाई कर रहा है.
प्रशासन ने 2 एकड़ शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण - अतिक्रमण हटाया
जिला प्रशासन ने ग्राम छिल्पा में हाई स्कूल की 20 लाख रुपए की 2 एकड़ शासकीय भूमि से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया.
20 लाख की शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण
प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट के समीप स्थित 100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास पहुंच मार्ग पर पुराने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की. साथ ही जिले के ग्राम छिल्पा में हाई स्कूल की 20 लाख रुपए की 2 एकड़ शासकीय भूमि से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार नीलेश धुर्वे और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीपी द्विवेदी सहित पुलिस भारी पुलिस अमला मौजूद रहा.