अनूपपुर।कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. इसी के चलते अनूपपुर जिले में भी कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की गई है. इसी के चलते धारा 144 का उल्लंघन करते पाए गए तीन व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है.
अवैध कारणों से घूम रहे तीन बाइक सवारों पर हुई कार्रवाई, पुलिस लगातार कर रही पेट्रोलिंग - 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश
अनूपपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए तीन बाइक सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अवैध कारणों से घूम रहे तीन बाइक सवारों पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक रमेशचंद्र साहू, राकेश कुमार अगरिया, मिथलेश दास चौधरी तीनों मोटर साइकिल से बिना किसी वैध कारण के घूमते पाए गए थे. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है. क्षेत्र में जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लॉकडाउन की व्यवस्था बनाने में पुलिस लगातार नगर में गश्त लगा रही है.