अनूपपुर: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. तहसीलदार ने बताया कि सैलून की दुकान का शटर बंद कर दुकान संचालित की जा रही थी, साथ ही जनरल स्टोर की दुकान भी खुली पाई गई. इसी तरह के चूड़ी की दुकान भी खुली थी. तहसीलदार ने दुकान बंद करवाते हुए दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है.
अनूपपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, तीन दुकानदारों पर केस दर्ज - corona
अनूपपुर: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. तहसीलदार ने बताया कि सैलून की दुकान का शटर बंद कर दुकान संचालित की जा रही थी, साथ ही जनरल स्टोर की दुकान भी खुली पाई गई. इसी तरह चूड़ी की दुकान भी खुली थी.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर तीन दुकानों पर हुई कार्रवाई
साथ ही कोतमा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह सडकों पर घूम रहे तीन लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1250 रूपए जुर्माना वसूला. वहीं लॉकडाउन के दौरान सभी दुकाने बंद हैं लेकिन शराब की बिक्री क्षेत्र मे चोरी छिपे अभी भी की जा रही है.घर के पास शराब बिक्री करते हुए दुर्गेश साहू से पुलिस ने शराब जब्त की है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.