अनूपपुर। लड़की के प्यार में पागल एक युवक कातिल बन गया. अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने और उसे महंगा गिफ्ट देने के लिए युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह पूरा मामला भालूमाडा थाना क्षेत्र से सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमिका को खुश करने के लिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी 2021 पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके नाती को उसके दोस्त ने पत्थर से वार कर घायल कर दिया, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक को अंतिम बार आरोपी आसिफ खान के साथ देखा गया था, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने पुलिस को कई बार अपना बयान बदल-बदलकर गुमराह करने की कोशिश की है. सख्ती बरतने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.