मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के लिए बना क्रिमिनल: दोस्त की पत्थरों से कुचलकर की हत्या

अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए आरोपी ने पहले अपने दोस्त से लूट की. फिर उसपर पत्थर से वार कर उसे जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Concept image
दोस्त की पत्थरों से कुचलकर हत्या

By

Published : Mar 29, 2021, 5:04 PM IST

अनूपपुर। लड़की के प्यार में पागल एक युवक कातिल बन गया. अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने और उसे महंगा गिफ्ट देने के लिए युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह पूरा मामला भालूमाडा थाना क्षेत्र से सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमिका को खुश करने के लिए की हत्या

पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी 2021 पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके नाती को उसके दोस्त ने पत्थर से वार कर घायल कर दिया, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक को अंतिम बार आरोपी आसिफ खान के साथ देखा गया था, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने पुलिस को कई बार अपना बयान बदल-बदलकर गुमराह करने की कोशिश की है. सख्ती बरतने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दोस्त की पत्थरों से कुचलकर हत्या

आरोपी ने किया कबूल

आरोपी ने पुलिस को अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि मृतक के घर में आपसी मतभेद था, जिसके कारण मृतक ने अपनी बीवी के सारे जेवरात निकाल लिए थे. उसने नशे की हालत में सारे जेवरात मुझे दिखाया था. अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने के लिए उसने युवक पर हमला किया था, और सारे जेवरात लेकर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

जेवरात की कीमत 50,000 थी
मामले में खुलासे के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जेवरात की कीमत करीब 50,000 थी, जो आरोपी के कब्जे से जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details