मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Accident अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई-बहन की घटना स्थल पर मौत - अज्ञान वाहन ने टक्कर मारी

मौत अपना बहाना ढूंढ ही लेती है. अनूपपुर के एक्सीडेंट की घटना को देखकर यही समझ आता है. यहां सोमवार-मंगल की मध्यरात्रि में एक भाई-बहन सीधी से वापस अपने घर लौट रहे थे. बहन को अपने पति की मृत्यु के चलते अनुकंपा नौकरी मिली थी. उसी नौकरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने गई थी. शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था. वह यह नौकरी कर पाती इसके पहले उक्त एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर में साथ में गए भाई की भी मौके पर ही मौत हो गई. (Anuppur road accident)

road accident
अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन की घटना स्थल पर मौत

By

Published : Nov 15, 2022, 2:01 PM IST

अनूपपुर।नगर के वार्ड नंबर 9 तहसील के पास मुख्य मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि पैदल जा रहे भाई बहन को अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल दिया. जिससे दोनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.घटना की सूचना पर रात्रि गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल की सफाई कर्मचारियों की मदद से दोनों मृतकों के शव को अस्पताल के फ्रीजर में रखवाया. मंगलवार की सुबह शिनाख्त होने पर परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया. (Anuppur road accident)

शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस से पेड़ के नीचे बैठे बुजुर्ग को कुचला, मौत [VIDEO]

सीधी से लौट रहे थे भाई-बहनः मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 9 तहसील के पास ग्राम सोनमौहरी निवासी भागवती पति स्व. गोवर्धन सिंह धुर्वे अपने भाई धन सिंह पुत्र हीरालाल सिंह मसराम उम्र 31 वर्ष निवासी गाम अंजनी थाना जैतहरी के साथ सीधी जा रही थी. वह सीधी जिले में वन विभाग में मिली सहायक वर्ग 3 के अनुकंपा नियुक्ति में अपनी पदस्थापना की उपस्थिति के लिए गई थी. वापस अनूपपुर आकर देर रात दोनो पैदल वार्ड नंबर 9 में अपने रिश्तेदार हीरालाल के यहां जा रहे थे. तभी इंदिरा चौक से जैतहरी की ओर जा रहे अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल कर भाग गया. मंगलवार की सुबह मृतकों के पास रखें बैग तथा थैला के परीक्षण पर आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिलने पर परिजनों को सूचित किया गया. (brother and sister died on the spot)

ABOUT THE AUTHOR

...view details