मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में मिली युवक की लाश, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत की आशंका

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में एक युवक का शव मिला है, रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक युवक की मौत, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने हो सकती है, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है,

Young man's corpse
कोयले से भरी मालगाड़ी में युवक की मिली लाश

By

Published : Oct 12, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 4:57 PM IST

अनूपपुर। कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. रेलवे विभाग का कहना है कि अमलाई रेलवे स्टेशन से आगे की ओर जाने वाली मालगाड़ी से युवक कोयले की चोरी करने के लिए चढ़ा होगा.

कोयले से भरी मालगाड़ी में युवक की मिली लाश

युवक की मौत कब हुई, कहां पर हुई और कैसे हुई, इस बात की पुष्टि अभी रेलवे पुलिस और आरपीएफ किसी को इसकी जानकारी नहीं है. रेलवे कर्मचारी आरके अनुरागी ने बताया कि कुछ देर पहले अमलाई रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी आकर खड़ी हुई है. तभी अचानक ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों की नजर कोयले के ढ़ेर के ऊपर पड़ी एक लाश पर पड़ी. जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई, और स्टेशन में तैनात आरपीएफ के जवानों को भी इसकी सूचना दी गई है.

रेलवे कर्मचारी के मुताबिक लाश को देखने से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है, कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. क्योंकि पूरा शरीर लगभग सूख चुका है. कद काठी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी उम्र 18 से 20 साल होगी. वहीं मृतक के पैरों में स्लीपर और सिर पर एक टोपी पहनी है. फिलहाल अमलाई के स्टेशन मास्टर की सूचना पर स्थानीय चिकित्सकों, रेलवे जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दे दी गई है और इस मामले में की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details