अनूपपुर।पिता के साथ महिला के संबंध होने से नाराज बेटों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला का अपहरण कर लिया, इस दौरान आरोपियों ने महिला के बाल काटने के साथ उसे निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद आरोपियों ने केवई नदी के 50 फीट ऊंचे पुल से महिला को नदी में फेंक दिया, महिला की चींख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई.
स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ा
स्थानीय लोगों को महिला की पिटाई करने वाले दो आरोपियों पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी, कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पिता के अवैध संबंध के चलते बेटों ने रची साजिश
पीड़ित महिला के मुताबिक 3 साल पहले उसके संबंध राजनगर निवासी दिलीप कुमार महरा से थे, जो कि बहेराबांध कॉलरी में कार्यरत था, इस बात की जानकारी जैसे ही महिला के पति को मिली, उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. जिसके बाद दिलीप महरा उस महिला के साथ एक किराए के मकान में रहने लगा, इस महिला के साथ दिलीप और उसका पुत्र आशुतोष भी रहता था, लगभग 10 दिनों पहले आशुतोष ने महिला को धमकी देते हुए कहा था कि वह उसके पिता का पैसा खाने के लिए यहां आई हुई है, इसके साथ ही घर से चले जाने की चेतावनी भी दी गई थी.
महिला को घर से किडनैप कर आरोपियों ने की मारपीट
पीड़ित महिला ने ये भी बताया कि मंगलवार दोपहर दिलीप का पुत्र आशुतोष सफेद रंग की वाहन से घर पहुंचा, जिसके साथ ड्राइवर सलमान और उसके अन्य 2 साथी मुंह बांधे हुए थे, जिन्होंने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया, और जंगल की ओर ले गए.
आरोपियों ने महिला के काटे बाल