अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक छोटा लेकिन सुंदर और शांतिप्रिय धार्मिक स्थल है. यहां मां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. इस धार्मिक स्थल में कई सारे रहस्य दबे हुए हैं. जिनमें से एक रहस्यमयी हाथी भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हाथी पाप-पुण्य की परीक्षा लेता है और मन्नतें भी पूरी करता है.
ये है मन्नत पूरी करने वाला 'हाथी' यहां होती है पाप-पुण्य की परीक्षा
मंदिर परिसर में ही एक काले पत्थर का हाथी और एक घोड़े की प्रतिमा स्थापित है. बताया जा रहा है कि हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलने पर पाप-पुण्य की परीक्षा होती है और मां नर्मदा को दण्डवत् प्रणाम किया जाता है. हाथी के नीचे से वही आगे बढ़ सकता है, जो पुण्यात्मा हो. हाथी के नीचे से लोग अपने आपको घुमाकर, रेंगकर, रगड़कर पार करके अपने आप को पुण्यात्मा सिद्ध करने की कोशिश करते हैं.
मन्नत पूरी करने वाला हाथी
मंदिर परिसर में हाथी लाखन और उद्ल घोड़े की प्रतिमा स्थापित है, जो औरगंजेब के शासनकाल में खंडित कर दी गई थी. हाथी लाखन की महज 3 फुट की इस प्रतिमा के बहुत सी मान्यताएं हैं. बताया जाता है कि मां नर्मदा के परिसर पर स्थित हाथी के नीचे से निकलने पर जो भी मन्नतें होती हैं, वो पूरी हो जाती है. इस हाथी के नीचे से मोटे से मोटे लोग निकल जाते हैं और पतले से पतले लोग फंस भी जाते हैं.